पंजवारा. श्रमिक केंद्र बाराहाट में रविवार को इंटक की एक बैठक आयोजित की गयी, इसमें दलपति स्वयं सेवक ग्राम रक्षा दल संस्थान के हितों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की व इससे जुड़े सभी सदस्य बैठक में उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता इंटक के विनय कुमार कापरी ने किया. जिसमें संगठन की मजबूती, बकाया मानदेय का यथाशीघ्र भुगतान, नियमित काम के साथ सरकार द्वारा सभी प्रदत्त सुविधा की मांग सरकार से की गयी. बैठक को कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, दलपति संघ के जिला संयोजक बालेश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष श्यामलाल सोरेन, पंकज मंडल, मंगल सोरेन, सुभाष कुमार, गौतम कुमार यादव, अनिल शाह, संगम कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है