शंभुगंज. प्रखंड के व्यापार मंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में सीएचसी शंभुगंज के आरबीएस के टीम के डाॅ सगीर अहमद, फार्मिशिष्ट आशुतोष कुमार व एएनएम पूनम कुमारी द्वारा दर्जनों से ज्यादा लोगों का बीपी, सुगर सहित अन्य रोगों का निशुल्क जांच कर दवाई व सलाह दिया गया. इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अम्बुज कुमार सिंह, बीसीओ अमर कुमार, व्यापार मंडल कार्यकारिणी के सदस्य अनुज कुमार सिंह, प्रीतम कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अरुण मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

