बांका . सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमाखाड़ गांव के समीप चांदन नदी में डूबने से 71 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. बताया जा रहा है ककना गांव निवासी वृद्ध कमिशन पंडित मंझियारा गांव स्थित दुर्गा मंदिर पूजा करने के लिए चांदन नदी पार कर आ रहे थे. इसी बीच नदी में अधिक पानी रहने के कारण वह गड्डा में डूब गया और उनकी मौत हो गयी. हालांकि बगल खेत में काम कर रहे कुछ किसान ने वृद्ध को नदी में डूबता देखकर हल्ला करते हुए बचाने का कोशिश की, लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही वृद्ध के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को पानी से निकाल कर सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल है. ———————— अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत. बांका. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित ककवारा के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ककवारा गांव निवासी सोहन यादव के रूप में की गयी है. मृतक के परिजन ने बताया कि सोहन यादव गुरुवार की सुबह कूड़ा फेंकने के लिए जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

