बांका/पंजवारा. आर्म्स एक्ट के एक मामले में बांका सिविल कोर्ट परिसर से पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हुए शातिर अपराधी छोटू यादव उर्फ बिचु यादव को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है. लगभग तीन दिनों तक पुलिस के लिए चुनौती बना यह बदमाश रविवार की देर रात पुलिस की विशेष टीम के हत्थे चढ़ा. पंजवारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बौंसी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पंजवारा थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त छोटू यादव पिता दिनेश यादव सीमावर्ती झारखंड के गोड्डा जिला के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के डुमरिया का रहने वाला है. फरार होने के बाद वह बौंसी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में अपनी बहन के घर छिपा हुआ था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने गत रविवार रात को छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. क्या था पूरा मामला ज्ञात हो कि यह पूरा घटनाक्रम बुधवार रात को शुरू हुआ था, जब पंजवारा पुलिस ने पुरानी बाजार हॉस्पिटल रोड के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे छोटू यादव को पकड़ा था. तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध देशी सिक्सर बरामद हुआ था, जिसके बाद उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को उसे न्यायिक प्रक्रिया के लिए बांका सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान, मौका पाकर शातिर अपराधी छोटू यादव चौकीदार को चकमा देकर और हथकड़ी छुड़ाकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया था, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसपी के निर्देश पर लगातार चल रहा था अभियान इस गंभीर घटना के बाद, पुलिस की अभिरक्षा से अपराधी के फरार होने पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया और फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. पुलिस टीम लगातार अपराधी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी और तकनीकी निगरानी भी की जा रही थी. आखिरकार, पंजवारा पुलिस की तत्परता और लगातार प्रयास के बाद शनिवार की रात को मिली सफलता ने अपराधी को दोबारा सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. गिरफ्तारी के बाद छोटू यादव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में वापस बांका जेल भेज दिया. पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले को लेकर बांका थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

