बांका/रजौन. थाना क्षेत्र के मोहना गांव निवासी एक घर के आगे गुरुवार की देर रात जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. शराब का सेवन कर रहे दो युवकों को जब घर वालों ने मना किया तो अन्य लोगों को बुलाकर उल्टे जमकर पिटाई कर दी गयी. मारपीट के मामले को लेकर पीड़ित बिक्रम शर्मा ने रजौन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि उनके घर के आगे छोटू उर्फ बुद्धन पासवान एक अन्य बाराहाट के बनियाचक निवासी सूरज पासवान के साथ गुरुवार की रात शराब का सेवन कर रहा था. घरवालों द्वारा मना करने पर पांच-छह लोगों को फोन कर बुलाया, इसके बाद बनियाचक गांव के सक्षम पासवान, नीरज पासवान, बमबम पासवान आदि आये और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे बहनोई अरविंद शर्मा की भी पिटाई कर उनका सिर फोड़ दिया. उक्त लोगों ने बिक्रम के पिता पुनीत लाल शर्मा को भी पीटकर जख्मी कर दिया. पीड़ित ने लूटपाट का भी आरोप लगाया है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को रजौन अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है