बांका. समुखिया मोड़ स्थित पुलिस लाइन परिसर में बुधवार को अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. इसमें टीम ए व टीम बी के बीच 20-20 ओवर का मैच खेला गया. टीम ए की ओर से डीएम अंशुल कुमार व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पहले बल्लेबाजी की. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 197 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं जवाब में उतरी टीम बी के कप्तान प्रशिक्षु समाहर्ता अनिरुद्ध पांडेय व उनके खिलाड़ी लक्ष्य हासिल करते हुए 198 रन बनाकर विजेता रहे. मैच में समाहर्ता की टीम को सहायक समाहर्ता की टीम ने पराजित कर दिया. इसके बाद विजेता व उपविजेता टीम को डीएम व एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से ट्राफी प्रदान की गयी. कहा कि पुलिस लाइन में पहली बार ड्यूज बॉल की प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें सभी खिलाड़ियों को किट व ड्रेस उपलब्ध कराया गया. मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब अमृतेश कुमार, बेस्ट फील्डर अनिरुद्ध पांडेय, मैन ऑफ द सीरीज डीएम अंशुल कुमार, बेस्ट बॉलर मो काजी को चुना गया. इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, मेजर साहेब समेत पुलिस लाइन के दर्जनों पुलिस प्रशिक्षु समेत निर्णायक के रूप में चंदन कुमार, चंदन चौधरी, स्कोरर की भूमिका में अभिजीत कुमार एवं कमेंटेटर के रूप मे शत्रुघ्न व खेल संयोजक प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है