बांका. जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में अंग मुक्ति दल के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष परमानंद दास ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से अंग प्रदेश के तीन जिला बांका, भागलपुर व जमुई जिले के 15 विधानसभा में प्रत्याशी मैदान में उतारने की सहमति बनी. प्रत्याशियों के नामों की घोषणा 15 दिनों के अंदर केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा की जायेगी. इसके लिए इच्छूक प्रत्याशियों से आवेदन की मांग की गयी है. मौके पर केंद्रीय महासचिव एन के प्रियदर्शी ने कहा कि अंग प्रदेश की जनता जाति व धर्म से ऊपर उठकर अंग मुक्ति दलों के प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करे, ताकि अलग अंग प्रदेश हो और जब तक अलग अंग प्रदेश नहीं बनेगा तब तक गरीब जनता का विकास संभव नहीं है. इस मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष रामकुंड ठाकुर, जिलाध्यक्ष विजय राय सहित श्याम सुंदर पंडित, सुरेन्द्र दास, गोपाल ठाकुर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र राय, पूर्व प्रत्याशी अमन मुर्मू, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष उमेश मंडल, सकलदेव पंडित, निरंजन परिहार, कामेश्वर दास, बी चौधरी, प्रीतम रंजन, प्रमोद राउत, विजय हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

