अमरपुर.
थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में सर्पदंश से एक वृद्ध की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गत बुधवार की सुबह चिनो तांती (60) खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ने गया था. इसी दौरान उन्हें जहरीले बिच्छू ने उसे डंस लिया. परिजन उन्हें झाड़-फुंक के लिए नजदीक के तांत्रिक के पास ले गये. जहां झाड़ फूंक के बाद वह पुरी तरह से स्वस्थ हो गया. लेकिन बुधवार की रात चिनो तांती भोजन कर छत पर सोने चला गया. जहां सोये अवस्था में उसे किसी विषैले सांप ने डंस लिया. वृद्ध की शोर सुनकर परिजन छत पर गये तो देखा एक सर्प तेजी से भाग रहा है. परिजनों ने सर्प को लाठी व डंडा से प्रहार कर उन्हें मार दिया और गंभीर स्थिति में वृद्ध को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. मायागंज भागलपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पांच पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये. मृतक का बड़ा पुत्र बीत्तन तांती, जितेंद्र तांती तथा सिकंदर तांती कलकत्ता एवं छोटू कुमार दिल्ली में रहकर मजदुरी करते हैं. घर में सबसे छोटा पुत्र रोहित तांती रहता है. घटना के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

