पंजवारा. मनरेगा योजना के तहत सोनडीहा दक्षिणी पंचायत में चेक डैम की खुदाई में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि 4.85 लाख रुपये की लागत से चल रहे इस कार्य में सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है और सरकारी राशि का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामवासियों का कहना है कि यदि चेक डैम का निर्माण तय स्थान पर और सही तरीके से होता तो इससे सैकड़ों एकड़ जमीन की सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाती. मगर वर्तमान में कार्य स्थल पर लगे बोर्ड और खानापूर्ति से ऐसा प्रतीत होता है कि यह योजना सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन जिलाधिकारी को भेजा है, साथ ही बाराहाट प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता को भी शिकायत सौंपी है. शिकायतकर्ताओं में नीरज कुमार, गंगा कुमार, लालू कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, नितेश कुमार, अभिषेक कुमार, प्रकाश कुमार एवं सुबोध कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि योजना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है