शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस के द्वारा शुक्रवार की रात विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के क्रम में बिरनौधा गांव में छापेमारी करते हुए फरार चल रहे वारंटी रंजन कुमार पिता योगेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया. वहीं सूचना पर पकरिया गांव में शराब के नशे में उद्यम मचा रहे एक शराबी गोल्डन कुमार पिता खुशी लाल सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जब उसका मेडिकल चेकअप कराया तो अल्कोहल की पुष्टि हुआ. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार एक वारंटी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा गया तथा शराबी को सक्षम न्यायालय बांका भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

