पैक्स अध्यक्षों को मिला प्रमाण-प्रत्र फोटो है : फोटो संख्या 25 बीएएन 66 प्रमाण-पत्र देते बीडीओप्रतिनिधि, चांदन प्रखंड परिसर के ट्रायसम भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को दो पैक्स गौरीपुर व दक्षिणी कसवा वसीला के पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ़ भूमि संरक्षण विभाग के उप निदेशक शशि शेखर मंडल व प्रेक्षक गौराडीह के सीओ सत्यनारायण पासवान व बीडीओ सह निबंधन पदाधिकारी श्याम कुमार ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया़ गौरीपुर पैक्स से अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार यादव को 377 मत प्राप्त हुआ़ वहीं निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष को 334 मत मिले़ मनोज 43 वोट से विजयी घोषित हुए़ दक्षिणी कसवा वसीला पैक्स में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद यादव को 268 व दीपनारायण यादव को 178 मत मिले़ कमलेश्वरी 90 मतों से विजयी घोषित हुए़ साथ ही चार कार्यकारिणी सदस्य पद पर तूफानी रजक, धर्मेंद्र यादव, राकेश कुमार यादव व रोहित कुमार यादव निर्वाचित हुए़ पूर्व में निर्विरोध घोषित हुए तीन पैक्स अध्यक्षों को भी प्रमाण-पत्र दिया गया़ इसमें पश्चिमी कटसकरा के पैक्स अध्यक्ष रामरतन यादव, सिलजोरी पैक्स से गुरु दयाल यादव व कोरिया पैक्स से कालेश्वर यादव शामिल हैं. मौके पर सीओ कौशल किशोर सिंहा, बीसीओ राजीव कुमार रंजन, थानाध्यक्ष आशीष कुमार, सअनि गोपाल तिवारी, महिला प्रसार पदाधिकारी आशा सिंह आदि उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
पैक्स अध्यक्षों को मिला प्रमाण-प्रत्र
पैक्स अध्यक्षों को मिला प्रमाण-प्रत्र फोटो है : फोटो संख्या 25 बीएएन 66 प्रमाण-पत्र देते बीडीओप्रतिनिधि, चांदन प्रखंड परिसर के ट्रायसम भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को दो पैक्स गौरीपुर व दक्षिणी कसवा वसीला के पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ़ भूमि संरक्षण विभाग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement