बाइक पेड़ से टकरायी, एक युवक की मौत, दो घायल प्रतिनिधि, चांदन कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर चांदन थाना अंतर्गत पांडेयडीह के निकट बुधवार की शाम हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी़ जबकि दो अन्य युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है़ मृत युवक की पहचान चांदन बाजार निवासी आशुतोष वर्णवाल उर्फ मिंटु वर्णवाल (19वर्ष) पिता बलराम वर्णवाल के रूप में हुई है़ जबकि दो अन्य घायलों में अजय वर्णवाल का भगीना सिंटु वर्णवाल (18वर्ष) एवं मोनू केशरी (21वर्ष) हैं. सभी घायलों का ईलाज देवघर के कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में कराया जा रहा है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदन बाजार निवासी आशुतोष वर्णवाल, सिंटु वर्णवाल एवं मोनू केशरी बाइक पर सवार होकर देवघर जा रहे थे़ पांडेयडीह से आगे मोड़ पर संतुलन बिगड़ने पर तेज गति में बाइक पेड़ से जा टकरायी़ जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को देवघर ले जाया गया़ जहां आशुतोष वर्णवाल उर्फ मिंटु वर्णवाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़ आशुतोष पटना में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता था़ इस दुखद घटना को लेकर चांदन बाजार में मातम का माहौल है़ नियोजित शिक्षक संघ के महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, उपसरपंच गौतम दूबे, सुनील वर्णवाल, संजय तिवारी आदि बलराम वर्णवाल के घर पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया़
BREAKING NEWS
बाइक पेड़ से टकरायी, एक युवक की मौत, दो घायल
बाइक पेड़ से टकरायी, एक युवक की मौत, दो घायल प्रतिनिधि, चांदन कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर चांदन थाना अंतर्गत पांडेयडीह के निकट बुधवार की शाम हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी़ जबकि दो अन्य युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है़ मृत युवक की पहचान चांदन बाजार निवासी आशुतोष वर्णवाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement