22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड: एक दिसंबर को घटी थी घटना आरोपी गिरफ्तार

अमरपुर: थाना क्षेत्र के सादपुर पंचायत के तेतरियाटीकर के सिमपुर विलासी नदी में पिछले एक दिसंबर को कुल्हाड़ी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गयी थी. रविवार को थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, सबइंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार, शिवानंद यादव सहित सैप जवानों के सहयोग से पिरौटा गांव के गंगा हांसदा के हत्यारोपी दुधघटिया फुल्लीडुमर गांव […]

अमरपुर: थाना क्षेत्र के सादपुर पंचायत के तेतरियाटीकर के सिमपुर विलासी नदी में पिछले एक दिसंबर को कुल्हाड़ी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गयी थी. रविवार को थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, सबइंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार, शिवानंद यादव सहित सैप जवानों के सहयोग से पिरौटा गांव के गंगा हांसदा के हत्यारोपी दुधघटिया फुल्लीडुमर गांव के स्व लालू मुमरू के पुत्र मुन्ना मुमरू को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी ने भी हत्या की बात पुलिस के सामने स्वीकार कर ली है. साथ ही बताया कि इस हत्या में तालो मुमरू ने भी सहयोग किया था इस बात की भी जानकारी दी.

मालूम हो कि पिरौटा गांव के गंगा हांसदा की हत्या 31 नवंबर 2014 की रात अज्ञात हमलावरों ने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर कर दी थी. गंगा हांसदा हत्या के पहले दस दिनों से अपने घर से डोमो गांव में मजदूरी करने के लिए गया था. वहां से वह रविवार की सुबह घर वापस आ रहा था लेकिन तेतरियाटीकर पर बॉलीवॉल मैच का आयोजन हो रहा था. जहां पर गंगा ने अपने लड़के को अपना थैला देकर घर भेज दिया, जबकि उसके भाई रामचंद्र हांसदा ने बताया कि रविवार को मैच के दौरान अपने भाई को मैच देखते हुए देखा था. परिवार वालों ने देर शाम तक घर नहीं आने के बाद तेतरियाटीकर पर जाकर खोजबीन भी की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर शाम में ही घर वापस आ गया. सोमवार की सुबह सिमपुर के ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गयी थी कि गंगा की हत्या कर लाश को डाड़ के समीप फेंक दिया है. उसी समय से पुलिस हत्यारोपी की खोजबीन कर रही थी.

बताया जाता है कि गंगा हांसदा शराब का सेवन अधिक करता था. हत्यारे का संबंध गंगा की पत्नी से था. आरोपी मुन्ना ने फुटबॉल मैच के बहाने गंगा की हत्या की साजिश रच डाली और गंगा को शराब पिला कर मुन्ना मुर्मू, तालो मुमरू व अन्य सहयोगियों ने धारदार हथियार से कर दी.पुलिस ने आरोप को पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें