18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीबीएस कॉलेज परिसर में 19 से होगा विश्वशांति वैदिक महायज्ञ

बांका : पीबीएस कॉलेज परिसर में आगामी 19 एवं 20 मई को 1100 कुंडीय विश्वशांति वैदिक महायज्ञ होने जा रहा है. विहंगम योग संस्थान के आचार्य सद्गुरु स्वतंत्रदेव जी महाराज एवं स्वर्वेद कथा के प्रर्वतक संत श्री विज्ञानदेव जी महाराज भी पहुंच रहे हैं. जिनके मुखार्विंद से अत्याधुनिक भारत को उज्ज्वल बनाने की नींव रखी […]

बांका : पीबीएस कॉलेज परिसर में आगामी 19 एवं 20 मई को 1100 कुंडीय विश्वशांति वैदिक महायज्ञ होने जा रहा है. विहंगम योग संस्थान के आचार्य सद्गुरु स्वतंत्रदेव जी महाराज एवं स्वर्वेद कथा के प्रर्वतक संत श्री विज्ञानदेव जी महाराज भी पहुंच रहे हैं. जिनके मुखार्विंद से अत्याधुनिक भारत को उज्ज्वल बनाने की नींव रखी जायेगी. कार्यक्रम को लेकर रविवार को झारखंड विहंगम योग समाज के प्रचारमंत्री द्वारा अंकित स्वेत ध्वारोहण किया गया. कार्यक्रम इस अवसर पर प्रदीप ठाकुर, किशोर कुमार मंडल, विरेंद्र राय, अंबेशजी, शंकर यादव, पप्पूजी, विभाष, सष्टी सिंह सहित अन्य मौजूद थे. आसन प्राणायाम एवं ध्यान- प्रात:- 6 से 8 बजे, विहंगम योग के ज्ञान की दीक्षा- प्रात: 10 से 3 बजे तक और भजन- 5.30 बजे से तथा अमृतवाणी का आयोजन 8 बजे रात्रि से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें