14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम व डीफ्टी सीएम ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ व उद्घाटन

बांका : जिले भर के विद्युत संचरण व्यवस्था को पूर्णत: अपडेट कर दिया जायेगा. साथ ही दिसंबर 2018 तक जिलेभर के सभी गांवों में विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना स्थित विद्युत भवन परिसर में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान […]

बांका : जिले भर के विद्युत संचरण व्यवस्था को पूर्णत: अपडेट कर दिया जायेगा. साथ ही दिसंबर 2018 तक जिलेभर के सभी गांवों में विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना स्थित विद्युत भवन परिसर में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभिन्न तरह के योजनाओं का शुभारंभ व उद्घाटन किया.
इसको लेकर सीएम ने विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग पर लिया. बांका को भी जर्जर तार व पोल की मरम्मत के लिए विभाग को 121.53 करोड़ की सौगात मिली है. उक्त बातों की जानकारी सीएम ने बांका के जिलाधिकारी कुंदन कुमार व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार रजक के साथ एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी. जिसके अंतर्गत जिले भर में जर्जर तार पोल को बदलने के लिए करीब 121.53 करोड़ की राशि लेजर पावर एंड इंफ्रा कंपनी को दिया है. जिन्हें जल्द से जल्द 11 हजार व 440 वोल्ट लाइन के जर्जर तार पोल को बदलने का निर्देश दिया है.
जिले में दो हजार पोलों के जर्जर तारों को किया जायेगा दुरुस्त
आगामी दिसंबर 2018 तक हर घर बिजली पहुंचाने को लेकर विशेष चर्चा करते हुए इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को निर्देश दिया. इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार रजक ने बताया कि जिले भर के करीब दो हजार किलोमीटर तक की जर्जर 11 हजार विद्युत तार व पोल एवं 440 वोल्ट की तार जिलेभर में 1 हजार किलोमीटर तक की लाइन दुरुस्त किया जायेगा. ताकि आंधी व बारिश के मौसम में जिले भर में विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ सभी तरह के अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने आगे बताया कि विद्युत विभाग की मूलभूत संरचना के लिए अलग से 61.93 करोड़ की राशि जिला को मुहैया करायी गयी है. जिसमें 132 केवी के लाइन व ट्रांसफॉर्मर आदि को भी बदला जायेगा. जो सभी कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा किया जायेगा.
कार्यपालक अभियंता गौरव पांडेय सम्मानित
बांका. बांका के तत्कालीन विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव पांडेय को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. 2017-18 में राजस्व संग्रहण में बेहतर प्रदर्शन करने पर शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने उन्हें पटना के विद्युत कार्यालय परिसर में कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया है. उन्हें दस हजार का चेक भी दिया गया है. मौके पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें