Sarkari Naukri नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के पदों भर्ती निकाली है. बैंक के द्वारा कुल पांच सौ पदों पर भर्ती की जानी है. भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू हो गयी है. बैंक के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी रखी गयी है. आखिरी तिथि के बाद आवेदन करने का लिंक अपने आप डिएक्टिवेट हो जाएगा.
दोनों पदों के लिए अलग-अलग है क्वालिफिकेशन
बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा निकाले गए वैकेंसी में दोनों पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मांगी गयी है. साथ ही, अभ्यर्थियों के आवेदन करने की आयू सीमा भी अलग-अलग रखी गयी है. ऐसे में आवेदन करने वाले को बैंक के द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन को पूरी तरह से पढ़ने की जरूरत है. अगल अभ्यर्थी के आवेदन पत्र में कोई गलती पायी जाती है तो उसका आवेदन पत्र पूरी तरह से रिजेक्ट हो जाएगा. बैंक के इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क के रुप में 850 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए सूचना शुल्क 175 रुपये देना होगा. भर्ती के पूरी प्रक्रिया की जानकारी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मिलेगी.
वैकेंसी डिटेल्स
जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर- 350
स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर- 150
ये हैं अहम तिथियां
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 11 फरवरी, 2023
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 25 फरवरी, 2023