13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओबरा में निकली तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय से गूंजा शहर

ब्लॉक कर्मी एवं स्कूली बच्चों ने तिरंगा लेकर ब्लॉक कैंपस से पैदल मार्च करते हुए मुख्य बाजार तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्णा सिंह की आदमकद प्रतिमा तक पहुंचा

ओबरा. ओबरा में गुरुवार को प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी. बीडीओ मो युनूस सलीम के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गयी, जो पूरे शहर में भ्रमण की. ब्लॉक कर्मी एवं स्कूली बच्चों ने तिरंगा लेकर ब्लॉक कैंपस से पैदल मार्च करते हुए मुख्य बाजार तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्णा सिंह की आदमकद प्रतिमा तक पहुंचा. इसके बाद हाई स्कूल में सभा का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान सुरक्षा की कमान स्वयं थानाध्यक्ष नीतीश कुमार संभाले दिखे. मौके पर बीपीआरओ विकास कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार, रामप्रवेश सिंह, बुधन सिंह, शारदा कुंवर, प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर प्रसाद, पुष्कर अग्रवाल, अरविंद कुमार, विकास कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे. इधर, स्थानीय प्रशासन द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा को शहीद जगतपति स्मारक स्थल पर नहीं ले जाने पर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री विभूति नारायण सिंह ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि यह शहीदों का अपमान है. शहीद जगतपति एक ऐसे योद्धा थे जो हंसते-हंसते राष्ट्र के लिए जान न्योछावर कर दिये, लेकिन स्थानीय प्रशासन उनकी याद में माल्यार्पण करने तक की जहमत नहीं उठायी. यह निंदनीय है. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि बच्चों को स्कूल जाने का समय हो गया था जिसके कारण बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा तक रैली ले जायी गयी थी. आरोप निराधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel