छात्राओं ने रैली निकाल दिया देशभक्ति का संदेश

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के शृंखलाबद्ध कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी
औरंगाबाद शहर. बारुण प्रखंड के सुंदरगंज राजकीय कृत देववंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के शृंखलाबद्ध कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. जूनियर रेड क्रॉस के जिला काउंसेलर एवं कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शृंखलाबद्ध गतिविधि के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस जागरूकता रैली को जूनियर रेड क्रॉस के जिला काउंसेलर एवं कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, शिवम कुमार, आलोक कुमार, संजय कुमार मेहता एवं कमल किशोर ने संयुक्त रूप से तिरंगा दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार ने बताया कि इस जागरूकता रैली में नवम, दशम, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. यह रैली विद्यालय के निकट करमा मिसिर मैदान से प्रारंभ होकर कुशवाहा नगर पुनाबार होते हुए सुंदरगंज बाजार तक गई. पुनः वापस लौटकर विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई. कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन देशभक्ति राष्ट्रीय हित एवं राष्ट्रीयता के सिद्धांत को ध्यान में रख कर किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को देशप्रेम, राष्ट्रीयता, राष्ट्रीय एकता तथा अनुशासन के महत्व के साथ-साथ भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास एवं गौरवपूर्ण उपलब्धियां को भी जानना है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 15 अगस्त तक किया जायेगा. इस मौके पर संतोष कुमार, विक्रम कुमार, अमित राम, गौतम जायसवाल, रविरंजन कुमार, सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रश्मि मिश्रा, जयनारायण सिंह, मो अरमान एवं जियाउद्दीन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




