मशाल खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा औरंगाबाद शहर. खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न विधाओं में बच्चों ने प्रतिभा दिखायी. अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग तथा अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग की साइकिलिंग प्रतियोगिता से हुई. इसके लिए पहले से चयनित सभी प्रखंडों के प्रतिभागी खिलाड़ी प्रातः निर्धारित समय पर निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर में एकत्रित हुए. जिला खेल पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए खेलों में अनुशासन, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया. इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उद्घाटन के दौरान उपस्थित दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जोरदार तालियों से स्वागत किया. साइकिलिंग प्रतियोगिता के बाद अनुग्रह इंटर विद्यालय स्टेडियम (गेट स्कूल) के मैदान में अंडर-14 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शिनी द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और यह युवा पीढ़ी को नशामुक्त तथा अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करता है. मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों ने पूरे जोश और रणनीति के साथ अपने-अपने मैच खेला, जिनमें खेल कौशल और टीम भावना का अद्भुत समन्वय देखने को मिला. इसी क्रम में, इंडोर स्टेडियम परिसर में अंडर-16 बालक वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव द्वारा किया गया. उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करती है. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान तेज़ सर्व, सटीक पास और शानदार स्मैश के दम पर खिलाड़ियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. पूरे दिन के कार्यक्रम में खिलाड़ियों में असाधारण उत्साह देखने को मिला. दर्शकों ने विभिन्न स्थलों पर आयोजित खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय, खेल प्रशिक्षक, निर्णायक मंडल, तकनीकी सहयोगी एवं प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष योगदान रहा. बताया गया कि “मशाल ” खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी विभिन्न आयु वर्गों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

