9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिन्हा कॉलेज में 12 को रेड रन का होगा आयोजन

प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र ने कहा कि यह दौड़ पांच किलोमीटर की होगी

औरंगाबाद शहर. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में 12 अगस्त को रेड रन 2025 का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागी शामिल होंगे. प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र ने कहा कि यह दौड़ पांच किलोमीटर की होगी. विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. रेड रिवन क्लब औरंगाबाद के जिला नोडल पदाधिकारी बहादुर भीम कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं में एचआईवी एवं संबंधित अन्य स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रेड रन का आयोजन किया जायेगा. राज्य के सभी जिलों में रेड रन का आयोजन किया जाना है तथा प्रत्येक जिले में रेड रिवन क्लब का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इसी क्रम में समिति द्वारा तीन चरणों में महाविद्यालय स्तर पर जिला एवं राज्य स्तर पर भौतिक रूप से रेड रन का आयोजन होगा. महाविद्यालय स्तर पर रेड रन का आयोजन जिला स्तरीय प्रतियोगिता से पूर्व किया जायेगा. जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन पांच अगस्त से 29 अगस्त तक निर्धारित है. इस कार्यक्रम में डॉ रवि रंजन, दिव्या शर्मा सहित अन्य शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel