21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पवन सिंह ने आम जनता से मांगा आशीर्वाद, गजना धाम मंदिर में की पूजा-अर्चना

उन्होंने गजना धाम मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजा-अर्चना की.

नवीनगर. काराकाट लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया. उन्होंने गजना धाम मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रखंड के कई गांवों में उन्होंने जनसंपर्क करते हुए आम जनता से आशीर्वाद मांगा. कहा कि आम जनता उनके लिए भगवान है. जनता के आशीर्वाद से ही वे गायक और अभिनेता बने.अब काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विकास के संकल्प के साथ वह चुनाव मैदान में आये हैं, ताकि इस क्षेत्र में विकास की नयी धारा बह सके. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य है. नौजवान ही देश में बदलाव ला सकते हैं. युवाओं के सहयोग से ही क्षेत्र का विकास होगा. गायक और अभिनेता के बाद आम जनता की सेवा के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं. नेता नहीं बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा करेंगे. उन्होंने शंकरपुर, चंद्रगढ़, खरौंधा, करमा, बिलासपुर, मैगरा, सिंहपुर, मायापुर, महदुआ, बसडीहा, लखनपुर, पांडेपुर, मांगी, बाघी, बारा आदि गांवों का दौरा किया. हांलाकि, अचानक तबीयत खराब होने के कारण बीच में ही कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. उनके नजदीकी लोगों द्वारा बताया गया कि जो गांव बच गये हैं, वहां वे एक-दो दिनों में पहुंचकर आम जनता का आशीर्वाद मांगेंगे. वहीं, पवन सिंह को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पवन सिंह ने भोजपुरी में सबको प्रणाम किया और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel