मदनपुर.
मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगूराही गांव से औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में वर्षो से फरार चल रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान उक्त गांव निवासी जगलाल सिंह भोक्ता के रूप में हुई है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 एवं 2022 के नक्सली कांड में वह शामिल रहा है. उसके ऊपर मदनपुर थाना में आर्म्स एक्ट व यूपीए एक्ट 1967 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाया जाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. प्रेसवार्ता के दौरान मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई पप्पू पासवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है