21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप से कर्मियों के कार्यों का मूल्यांकन, लोकेशन व उपस्थिति पर नजर

चुनाव में लगे कर्मियों को मोबाइल में एप डाउनलोड करने का निर्देश

औरंगाबाद शहर. मोबाइल एप के माध्यम से चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मियों के कार्यों का मूल्यांकन होगा. साथ ही उनके लोकेशन व उपस्थिति पर भी नजर रखी जायेगी. इसे लेकर सभी संबंधित कर्मियों को अपने-अपने मोबाइल में एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है. लोकेशन, उपस्थिति व कार्यों के मूल्यांकन के साथ-साथ शिकायतों के निबटारे के लिए अलग-अलग मोबाइल एप है. एक जून को काराकाट लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है और इसकी तैयारी की जा रही है. भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त एफएस, एसएसटी के किये गये कार्यों के अनुश्रवण व समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी मेराज जमील की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से बैठक की गयी. इस बैठक में इससे संबंधित निर्देश दिये गये. जानकारी के अनुसार सभी कर्मियों को अपने मोबाइल में इएलइ टीआरएसीइ एप डाउनलोड करने संबंधित निर्देश दिया गया है, ताकि इस एप के माध्यम से लोकेशन एवं उपस्थिति पर नजर रखी जा सके. सहायक नोडल पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्ति कर्मी एवं पदाधिकारी को अपने मोबाइल सेट में इ-एसएमएस एप डाउनलोड कर लेंगे, ताकि उनके द्वारा किये गये कार्यों का मूल्यांकन किया जा सके. साथ ही बैठक में उपस्थित पदाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि अपने-अपने मोबाइल सेट में सी-विजिल एप डाउनलोड कर लें ताकि इस एप पर प्राप्त शिकायत एवं परिवाद के आलोक में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके. एफएस और एसएसटी के सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार ने बताया कि बैठक में प्रतिनियुक्त संबंधित पदाधिकारी को लोकसभा के सफल एवं नियमानुसार संचालन हेतु कई निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कंपेडियम के अनुसार एसओपी से अवगत कराया गया तथा इसी कंपेडियम के आलोक में कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया. वीसी के माध्यम से संपन्न इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा प्रतिनियुक्त सभी एफएस एवं एसएसटी, आईटी मैनेजर आदि शामिल हुए. वोट प्रतिशत बढ़ाने पर प्रशासन का जोर काराकाट लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद जिले में आने वाले बूथों पर मत प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इसके आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. डीएम के निर्देशानुसार हर विधानसभा क्षेत्र में बूथवाइज टीमें बनायी गयी हैं. टीम में आशा, जीविका दीदी, टोला सेवक व आंगनबाड़ी सेविका शामिल हैं. ये टीमें घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही हैं और सभी को अपने मत का अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. ओबरा, नवीनगर व गोह विधानसभा में व्यापक पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मतदाताओं की समस्याओं से हो रहे अवगत काराकाट लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतदान में सभी वर्गों की शत-प्रतिशत प्रतिभागिता एवं मतदान के प्रतिशत में वृद्धि तथा लो वीटीआर मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों का दल मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर लो वीटीआर के विभिन्न कारण के साथ-साथ समस्याओं से भी अवगत हो रहे हैं. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई और प्रजातंत्र में मतदान के महत्व को बताते हुए जागरूक भी किया गया. मौके पर जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें