दाउदनगर. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रत्येक बुधवार और शनिवार को अनुसूचित जाति-अनुसूचित जन जाति टोलों में विशेष विकास शिविर लगाये जा रहे हैं. इसी क्रम में दाउदनगर प्रखंड के आठ पंचायतों में शनिवार को विशेष विकास शिविर लगाया गया. मनार, सिंदुआर, तरारी, अंकोढ़ा, कनाप, संसा, बेलवां और करमा पंचायतों में शिविर लगाया गया. बताया गया कि विशेष विकास शिविर का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से सीधे जोड़ना है. शिविर में संबंधित पंचायत के शिविर प्रभारी एवं पंचायतकर्मी शामिल थे. बीडीओ मो जफर इमाम ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, इ-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, नल-जल कनेक्शन, नाली-गली योजना सहित 22 प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन लिये गये. आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए इसका निबटारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है