स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले की गरिमा का प्रतीक, तैयारी में न रहे कोई त्रुटि : डीएम

स्वतंत्रता दिवस पर परेड की सलामी का हुआ पूर्वाभ्यास, तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश
स्वतंत्रता दिवस पर परेड की सलामी का हुआ पूर्वाभ्यास, तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश औरंगाबाद शहर. स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल द्वारा संयुक्त रूप से गांधी मैदान में परेड की सलामी का पूर्वाभ्यास एवं निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परेड में भाग ले रहे सशस्त्र बल, बिहार सैन्य पुलिस, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एवं गाइड दल के प्रतिभागियों ने अनुशासित एवं जोशपूर्ण प्रदर्शन प्रस्तुत किया. जवानों ने निर्धारित मार्च-पास्ट क्रम के अनुसार जिसे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस अवसर पर वाद्य यंत्र दल द्वारा देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति भी दी गयी, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. जिलाधिकारी ने परेड में शामिल सभी दलों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को अंतिम अभ्यास के दौरान शत-प्रतिशत समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले की गरिमा का प्रतीक है. अतः इसकी तैयारी में किसी प्रकार की त्रुटि या कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तकनीकी व्यवस्थाएं जैसे साउंड सिस्टम, मंच व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, बैरिकेडिंग, सजावट एवं रंग-रोगन निर्धारित समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर ली जाएं. पुलिस अधीक्षक ने परेड में सुरक्षा एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बलों को परेड के दौरान कदमताल, मोड़ और सलामी की प्रक्रिया को और सटीक बनाने का सुझाव दिया. साथ ही समारोह के दिन भीड़ नियंत्रण, वीआईपी सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता एवं यातायात प्रबंधन की विस्तृत योजना पर बल दिया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गांधी मैदान के संपूर्ण परिसर का भौतिक अवलोकन किया और साफ-सफाई की स्थिति, प्रवेश एवं निकास द्वारों की व्यवस्था, झंडोत्तोलन मंच की सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति, पेयजल की उपलब्धता, अस्थायी शौचालयों की स्थापना, एवं आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी की भी समीक्षा की. संबंधित विभागों को आवश्यकतानुसार सुधार एवं कार्य पूर्ण करने के निर्देश तत्काल प्रभाव से दिये गये. स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत झंडोत्तोलन, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. जिला प्रशासन ने आमलोगों एवं विशिष्ट अतिथियों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सभी व्यवस्थाओं को जनसुलभ एवं सुव्यवस्थित बनाने का संकल्प लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




