गोह. गोह प्रखंड के हमीदनगर पुनपुन बराज परियोजना के तहत अधिग्रहित की गयी जमीनों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने परासी गांव मेँ दो दिवसीय महाधरना मंगलवार से शुरू कर दिया है. धरने की अगुवाई जिप प्रतिनिधि और राजद नेता श्याम सुंदर कर रहे हैं और यह आंदोलन आज 14 मई तक चलेगा. इसमें काराकाट सांसद राजाराम सिंह, बिहार प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरविंद शर्मा, बसपा नेता मनोज सिंह यादव और राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंह जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है पुनपुन बराज परियोजना. लागत 98 करोड़ से बढ़ाकर तीन हजार करोड़ हो गयी, लेकिन किसानों के खेतों की कीमत अब तक नहीं बढ़ी. संघर्ष समिति के संयोजक मनोज सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की आवाज़ को दबाने के लिए आंदोलनकारी नेताओं पर फर्जी मुकदमे लाद रही है, लेकिन किसान अपने हक के लिए जान देने को तैयार हैं. सभा में भाकपा, भाजपा, राजद और किसान संगठनों के नेताओं के साथ भारी संख्या में किसान मौजूद रहे. पूर्व पैक्स अध्यक्ष वीरमणि द्विवेदी ने स्वीकारा कि परियोजना की शुरुआत में उनकी भूमिका रही है, और आज किसानों को झूठे मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है और किसान न्याय की उम्मीद में डटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है