दाउदनगर.
दाउदनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मी बंदरों से परेशान हैं, जिससे निजात दिलाने के लिए सीओ ने दूसरी बार जिला वन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पहले 11 फरवरी को सीओ द्वारा जिला वन पदाधिकारी को पत्र लिखा गया था. अब बुधवार को पुनः सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने जिला वन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय दाउदनगर परिसर में काफी अधिक संख्या में बंदरों का जमावड़ा हो गया है. इन बंदरों द्वारा आम जनता पर तथा कई बार सरकारी कर्मियों पर कई बार हमला किया जा रहा है. कई बार तो बंदरों द्वारा जानलेवा हमला भी कर दिया गया है. आम जनता को कई बार इन बंदरों के द्वारा काट दिया गया है, जिसके कारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय दाउदनगर में आने वाले आम जनता तथा यहां कार्यरत कई कर्मियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. यहां पर पदस्थापित कर्मियों पर भी इन बंदरों के द्वारा कई बार हमला करने तथा काटने का प्रयास किया गया है. कभी भी किसी को भी बंदर काट सकता है एवं इन बंदरों द्वारा कई बार कार्यालय में घुसकर दस्तावेजों को नष्ट करने की कोशिश भी की गयी है. पहले भी इससे संबंधित पत्र भेजा जा चुका है. परंतु कई महीने भी जाने के बावजूद भी अभी तक बंदरों को पकड़ नहीं जा सका है, जिसके कारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय दाउदनगर में आने वाले आम जनता तथा यहां कार्यरत कर्मियों में हमेशा भय एवं डर का माहौल व्याप्त है. जिला वन पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि बंदरों को अतिशीघ्र पकड़ना सुनिश्चित किया जाये, ताकि भय मुक्त वातावरण में कार्य किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है