20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News: बिना दहेज के शादी करने वाले हुए सम्मानित

Aurangabad News: पारंपरिक विवाह गीत प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

औरंगाबाद शहर. आदर्श विवाह जागरुकता समारोह का आयोजन अधिवक्ता संघ सभागार में डॉ सुमन लता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. समारोह का उद्घाटन सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा, साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, पंचदेव धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह, चाणक्य परिषद के अध्यक्ष रामानुज पांडेय, जन विकास परिषद अध्यक्ष प्रो दिनेश प्रसाद, जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा किया गया. मुख्य अतिथियों का स्वागत माला, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर बासमती सेवा केंद्र की अध्यक्ष कविता विद्यार्थी, कला कौशल मंच के संयोजक आदित्य श्रीवास्तव एवं जन विकास परिषद उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह एवं विनय कुमार सिंह ने किया. स्वागत भाषण साहित्य संवाद अध्यक्ष लालदेव प्रसाद ने दिया. तत्पश्चात दे दिया घर का दीया, फिर भी कहते क्या दिया विषय पर संगोष्ठी की शुरुआत की. विषय प्रवेश कराते हुए कवि लवकुश प्रसाद सिंह अपनी कविता के माध्यम से दहेज के कारण बेटियों की शादी में हो रही परेशानियों पर हृदय विदारक प्रस्तुति दी. इसके बाद मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा, डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, रामानुज पांडेय, अधिवक्ता प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने बेटियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दहेज रुपी दानव से बचाने के लिए बेटियों को सशक्त बनाने की जरूरत है. आज दिखावे की भावना से किये जा रहे ताम-झाम के कारण भी दहेज बेतहाशा बढ़ रहा है. दहेज के कारण बेटियां प्रताड़ित हो रही हैं और वे जलने मरने पर मजबूर हो रही हैं. इसके लिए जरूरी है कि जागरूकता कार्यक्रम गांव स्तर पर चलाया जाये. जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि दहेज के कारण ही आज लिंगानुपात में भारी विषमता आ गयी है. आज एक हजार पुरुष पर मात्र 943 महिलाएं हैं. समारोह में उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता सुमन सौरभ, मधु कुमार, राजेंद्र सिंह, सुजीत सिंह, सौरभ कुमार, आनंद कुमार, सुरेंद्र सिंह, सिंहेश्वर सिंह, अधिवक्ता अजीत सिंह, मधुरेंद्र सिंह, शिवम् कुमार, सुमन सुरभि, वीरेंद्र गुप्ता, उपेंद्र यादव, रत्नेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. इन जोड़ों को किया गया सम्मानित दहेज रहित और बिना ताम-झाम की शादी करने वाले जोड़ों को सम्मानित किया गया जिसमें दीपक गुप्ता (देव), धनंजय कुमार सिंह (बारा), राजू कुमार सिंह व संजु सिंह (परसा) एवं कुमार अनुभव एवं अंशु माला के बदले मीरा गुप्ता शामिल हैं. साथ ही महोत्सव परिवार और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें विनय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, ललन सिंह, अशोक कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, उज्जवल रंजन, हेरंब मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश पाठक, जनेश्वर यादव, डॉ महेंद्र, मंजू सिंह, सुनीता देवी, शोभा देवी आदि मौजूद थे. इसके अलावा पारंपरिक विवाह गीत प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों में वीणा स्वराज, सनोज सागर, मुकेश चौबे, धर्मेंद्र यादव, पिंटू राम पुरुस्कृत किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel