औरंगाबाद/रफीगंज. मां का हृदय निर्मल, स्वच्छ और प्रेम की गहराईयों वाला होता है. उसके समक्ष बच्चों से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है, लेकिन जब वह कठोर हो जाती है तो खतरनाक निर्णय लेने से भी नहीं चुकती. बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव की महिला सोनिया देवी के साथ भी यही हुआ. एक दिन पहले वह अपने छोटे-छोटे बच्चों को फटकार लगायी. जब पति को पता चला तो आवेश में आ गया और पत्नी से कहासुनी कर दी. बात इतनी बढ़ गयी कि पत्नी को लगने लगा कि वह और उसके बच्चे का भविष्य अंधकार में है. पति से झगड़ा के बाद वह चार बच्चों के साथ मायके के लिए निकल गयी. उसके मन में उधेड़बुन चल रहा था. रफीगज स्टेशन पर जाने के पहले बाजार गयी और वहां से जहरीला पदार्थ खरीदा. स्टेशन पर पहुंची और गाड़ी पकड़ने की सोच में लग गयी. उसके मन में लगातार बुरे-बुरे ख्याल आ रहे थे. उसको लग रहा था कि ससुराल से वह मायके जाकर क्या कहेगी. क्यों न बच्चों के साथ अपनी जीवनलीला समाप्त कर दें. विभिन्न ख्यालों के बीच वह खतरनाक मोड़ पर पहुंच गयी और पास में रहे जहरीला पदार्थ को चारों बच्चों को खिला दी .इसके बाद खुद खा ली. जैसे-जैसे पांचों की तबीयत बिगड़ने लगी तो प्लेटफार्म पर हलचल सी दिखने लगी. पास में रहे लोगों ने आरपीएफ और पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिली कि उसी गांव का एक सख्श उसी जगह पर मौजूद था. महिला को पहचान कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी.
आरपीएफ जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि जवानों द्वारा सूचना मिली कि डाउन प्लेटफाॅर्म पर एक महिला सहित चार बच्चे छटपटा रहे हैं. इसके बाद आरपीएफ जवान व स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान पांच वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, तीन वर्षीय राधा कुमारी, एक वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गयी. छह वर्षीय रितेश कुमार एवं 40 वर्षीय सोनिया देवी का इलाज चल रहा था. महिला के ससुर अन्य परिजनों के साथ वहां पहुंच गया. हालांकि, तब तक महिला और एक बच्चे को डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.अस्पताल में अलग-अलग चर्चा
रफीगंज से रेफर होने के बाद सदर अस्पताल पहुंची सोनिया देवी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. रितेश नामक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने गया रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल में घटना के बाद अलग-अलग चर्चा रही. किसी ने महिला को कसूरवार ठहराया तो किसी ने उसके पति को. किसी ने घरेलू विवाद को कारण बताया तो किसी ने बच्चों को फटकारने के बाद पति-पत्नी के झगड़े को कारण बताया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में सोनिया देवी के देवर राम सूरज बिंद ने बताया कि मंगलवार की देर रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. सुबह पति रवि बिंद कहीं काम करने के लिए चला गया था, इसी दौरान सोनिया देवी अपने चारों बच्चों के साथ रफीगंज स्टेशन पहुंची और घातक कदम उठा ली. इधर, मृतक के चाचा एवं मौसी बेबी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना के बाद झिकटिया गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है