17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : 2024 में 5.5 करोड़ का जुर्माना

Aurangabad News :नये साल में ट्रैफिक नियमों के पालन का संकल्प

सुधीर कुमार सिन्हा, औरंगाबाद शहर

साल 2024 यातायात नियमों के उल्लंघन और उसकी सख्त सजा के रूप में बड़ी सीख देकर विदा ले लिया. पुराने साल में जिले में यातायात नियमों का पालन नहीं करने की वजह से पुलिस व परिवहन विभाग ने हजारों लोगों पर अलग-अलग कार्रवाई की और करोड़ों रुपये जुर्माने के रूप में वसूले. अब नव वर्ष 2025 का आगाज हो चुका है और हमें ट्रैफिक नियमों के पालन का संकल्प लेना होगा. पूरे 2024 में विभिन्न थानों की पुलिस और परिवहन विभाग की कार्रवाई में लगभग 5.5 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह आंकड़ा न केवल कानून का उल्लंघन करने वालों की संख्या को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि सड़क सुरक्षा को लेकर अभी भी जागरूकता की कमी है. अब, जब 2025 की नई शुरुआत का समय है, तो हमें भी नये साल में यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प होगा. आंकड़ों के मुताबिक, परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, लाइसेंस नहीं रखने तथा यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर लगभग चार करोड़ रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया. वहीं सभी थानों द्वारा कार्रवाई में कुल 12742 वाहनों से एक करोड़ 48 लाख 93 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये.

2024 : लापरवाही से भरा रहा साल

साल 2024 में हेलमेट नहीं पहनने, बिना लाइसेंस वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने और यातायात संकेतों का उल्लंघन करने जैसे मामलों में भारी संख्या में चालान काटे गये. पुलिस ने जिले के विभिन्न हिस्सों में सघन चेकिंग अभियान चलाये और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की. पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान के दौरान जनवरी से दिसंबर 2024 तक 5442 वाहनों से 54 लाख 42 हजार, नो पार्किंग में खड़े वाहनों 3508 वाहनों से 17 लाख 54 हजार, ट्रिपल चलाने वाले 344 बाइक चालकों से तीन लाख 44 हजार, बिना लाइसेंस चलने वाले 377 वाहनों से 18 लाख 85 हजार तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 3071 वाहनों से 54 लाख 68 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. यानी 12742 वाहनों से एक करोड़ 48 लाख 93 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूले गये. वैसे बीते साल में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी काफी देखने को मिली.

नये साल में नयी शुरुआत

2025 के आगमन के साथ जिले ने यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक होना होगा. वैसे पुलिस प्रशासन ने आमलोगों से अपील की है कि वे नए साल के आगाज के साथ जिम्मेदार नागरिक बनें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें. हालांकि, बीते साल में पुलिस प्रशासन ने जुर्माना वसूलने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये. स्कूलों, कॉलेजों और बाजारों में जागरूकता रैली और शिविर लगाये गये. इसके अलावा यह संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन न केवल जुर्माने से बचने का माध्यम है, बल्कि अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए भी है.

2025 का संदेश : नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें

2024 की सख्ती और लापरवाही से मिली मौत की सजा ने लोगों को नियमों का महत्व भी सिखाया है. अब 2025 की शुरुआत के साथ औरंगाबाद पुलिस और परिवहन विभाग लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की योजना पर काम कर रहे हैं. एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और हर नागरिक को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है. जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास नये साल के इस संकल्प के साथ औरंगाबाद में सड़क सुरक्षा को लेकर एक नई शुरुआत होगी. यदि हर नागरिक जिम्मेदारी से यातायात नियमों का पालन करें, तो सड़कें न केवल सुरक्षित बनेंगी, बल्कि जीवन भी बचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel