Advertisement
निर्देश का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई
जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक औरंगाबाद नगर : सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने योजना भवन के सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान शिक्षकों के पदस्थापन में निर्देश के बावजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्देश का पालन नहीं करने, संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण जिले के […]
जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
औरंगाबाद नगर : सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने योजना भवन के सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान शिक्षकों के पदस्थापन में निर्देश के बावजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्देश का पालन नहीं करने, संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण जिले के सभी 11 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का एक सप्ताह का वेतन बंद करने का निर्देश दिया. 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी द्वारा प्रगति नहीं लाने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही, धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया.
लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर द्वारा भूमि विवाद से संबंधित मामले में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया. विधि संबंधित मामले के निष्पादन में विभिन्न विभागों द्वारा साप्ताहिक प्रगति शून्य रहने पर असंतोष जाहिर किया. पटवन के लिए नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ने का निर्देश सोन नहर के कार्यपालक अभियंता को दिया.
प्रभारी पदाधिकारी नीलाम शाखा को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि प्रमादी मिलरों से बकाया राशि की वसूली में तेजी लाएं.
वाहनों के ओवरलोडिंग की समस्या के समाधान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर व डीटीओ को स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लंबित डीसी विपत्र को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. डीएम से सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि मानक अस्पताल की अर्हता रखने से संबंधित सभी आवश्यक उपस्कर क्रय के लिए कमेटी का गठन करें. ताकि, अधिक से अधिक नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी जा सके. बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजकर विधुत अधिभार आंकड़ें की जांच हो सकें. मजदूरों का खाता खोलने पर डीएम ने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया. मंडल कारा अधीक्षक को भूअर्जन संबंधित मामले की समीक्षा कर राशि मांगने का निर्देश दिया.
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को फुट कर विक्रेताओं के लिए दो-तीन जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए शीघ्र ही जगह निर्धारित करने का निर्देश दिया. इस बैठक में डीडीसी संजीव सिंह, एडीएम रामअनुग्रह सिंह के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement