औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर नयी योजनाओं की स्वीकृति मिलने का अनुमान है. औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह द्वारा प्रमंडलीय बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष उठाये गये विभिन्न विकास योजनाओं को गति मिलने की अब उम्मीद जग गयी है. सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना होगी. सूर्य नगरी देव को वर्षों से राजकीय मेला घोषित करने का भी एलान हो सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो पर्यटन के दृष्टिकोण से देव में सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर देव का नाम स्वर्णिम अक्षरों से अंकित होगा.
विधायक आनंद शंकर सिंह ने बताया कि औरंगाबाद में एक मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना, देव को नगर पंचायत घोषित करने का मुद्दा प्रमंडलीय बैठक में उठाया था. इसके अलावे देव को राजकीय मेला घोषित करने, औरंगाबाद से देव को जोड़ने वाली सभी सड़कों को जीर्णोद्धार करने, जम्होर में निर्मित जल मीनार से जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, दोसमा गांव के निकट पुल निर्माण कराने का मुददा उठाया था. क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाने, सदर अस्पताल में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड बहाल करने, अनुग्रह इंटर कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन एवं छात्रावास की मरम्मत कराने तथा औरंगाबाद में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित जल संचयन से संबंधित 144 योजना में से 66 योजना, जो एक ही पंचायत में है, इसकी जांच कराने का मुद्दा उठाया था. सभी मुददों को मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव राकेश कुमार द्वारा संबंधित विभागों के प्रधान सचिवों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नियमानुसार अतिशीघ्र कार्रवाई करने का पत्र जारी किया है.