Advertisement
छकरबंधा से देव तक ऑपरेशन जारी
देव क्षेत्र में दहशत, सड़क पर चलने से डर रहे लोग लैंडमाइंस विस्फोट के बाद पुलिस ने कर दी थी नाकेबंदी ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान से की नक्सलियों से छुटकारा दिलाने की मांग औरंगाबाद (ग्रामीण) : रविवार की दोपहर बंधु बिगहा गांव के समीप नक्सलियों द्वारा किये गये लैंड माइंस विस्फोट से पूरा देव का […]
देव क्षेत्र में दहशत, सड़क पर चलने से डर रहे लोग
लैंडमाइंस विस्फोट के बाद पुलिस ने कर दी थी नाकेबंदी
ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान से की नक्सलियों से छुटकारा दिलाने की मांग
औरंगाबाद (ग्रामीण) : रविवार की दोपहर बंधु बिगहा गांव के समीप नक्सलियों द्वारा किये गये लैंड माइंस विस्फोट से पूरा देव का इलाका थर्रा उठा. जब लोगों को जानकारी हुई कि इस विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया और दो जवान जख्मी हो गये, तो उनके भीतर अनचाहा भय अचानक समा गया.
विस्फोट इतनी जोरदार थी कि उसका आवाज लगभग आठ किलोमीटर तक स्पष्ट रूप से सुनाई दी. आवाज को सुन कर लोग घबरा गये और मामले की पता लगाने में जुट गये. जब लोगों को पता चल गया कि यह नक्सली हमला है, तो उनके भीतर भय समा गया. पता चला कि घटनास्थल के आसपास के गांव के लोग पूरी रात सो नहीं सके, बल्कि दहशत के साये में रात गुजारी.
कई लोगों ने बताया कि रात के आठ से 10 बजे तक दुकान चला कर बाजार या जिला मुख्यालय से घर लौटते थे. मन में कोई दहशत नहीं रहता था, क्योंकि हाल के दिनों में पुलिस ने भयमुक्त वातावरण तैयार करने की हर कोशिश की. लेकिन, इस घटना के बाद एक बार फिर मन में भय समा गया है. नाम न छापने के शर्त पर ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान से मांग की है कि चाहे अंजाम जो हो नक्सलवाद से आम लोगों को छुटकारा दिलायें. इसमें आम लोग भी साथ दे रहे है और देंगे.
जवानों ने घर में ही रहने का किया था आग्रह
ऑपरेशन से लौट रहे कोबरा जवानों की गाड़िया कतारबद्ध होकर देव-कचनपुर रोड से होकर लौट रही थी. कुछ गाड़ियां विस्फोट स्थल से आगे निकल गयी थी तो कुछ पीछे से आ रही थी.
इसी बीच एक धमाकेदार आवाज हुई. बावजूद जवानों ने हिम्मत नहीं हारी और तुरंत चारों तरफ फैल कर मोरचा संभाल लिया. कुछ जवान खडीहा गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को अपने अपने घर के अंदर रहने का आग्रह किया. कई लोगों के घरों को बाहर से बंद कर दिया गया. अचानक से नाकेबंदी कर दी गयी. तीन-चार घंटे के बाद स्थिति जब सामन्य हुई तो लोग घर से निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement