औरंगाबाद (सदर) : धनतेरस को लेकर बाजारों में चहलकदमी बढ़ गयी है. दुकानदारों द्वारा अपने-अपने स्तर से भरपूर तैयारी की जा रही है. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल सूरज ज्वेलर्स के मालिक राहुल कश्यप ने बताया कि पुराने चांदी के सिक्कों की मांग बढ़ी हुई है.
लगभग दर्जनों लोगों ने इस सिक्के को पहले ही बुक करा रखा है. एक भर वजन का यह सिक्का 1100 रुपये में बिक रहा है. जबकि चांदी का नया सिक्का 700 रुपये में बेचे जा रहे हैं. दोनों मुंह जुटा हुआ सिक्का (संदेश) 450 रुपये में बिक रहे हैं. जबकि गणोश जी व लक्ष्मी जी की तसवीर वाला सिक्का 600 रुपये में बिक रहा है.
इसके अलावा भी चांदी के बने नोट व लक्ष्मी-गणोश की मूर्ति की भी मांग काफी बढ़ी है. इसकी बुकिंग लोग धनतेरस के पूर्व से ही कराना शुरू कर दिये थे. वैसे दुकान में निम्न मध्यम वर्गीय व मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों का भी ध्यान रखते हुए ज्वेलरी आइटम के मूल्य उचित लगाये गये हैं.