19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में चुनाव होगा भयमुक्त

हर हाल में चुनाव होगा भयमुक्त मदनपुर (औरंगाबाद)विधानसभा चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराया जायेगा. यह कहना है मदनपुर प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी अतुल प्रसाद का. उन्होंने बताया कि मदनपुर प्रखंड के सभी बूथों को सेक्टर वार बांटा गया है. एक सेक्टर में सात से आठ बूथ बनाये गये है. […]

हर हाल में चुनाव होगा भयमुक्त मदनपुर (औरंगाबाद)विधानसभा चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराया जायेगा. यह कहना है मदनपुर प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी अतुल प्रसाद का. उन्होंने बताया कि मदनपुर प्रखंड के सभी बूथों को सेक्टर वार बांटा गया है. एक सेक्टर में सात से आठ बूथ बनाये गये है. उनके लिए एक सेक्टर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है,जो पुलिस बल के साथ अपने अधीनस्थ बूथों का लगातार भ्रमण करते रहेंगे. सेक्टर संख्या 147 से लेकर 186 तक पूरे विधानसभा के सभी बूथों को रखा गया है. मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूथ नंबर 170 से लेकर 309 तक रखे गये है. वहीं सलैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूथ नंबर 204 से लेकर 251 तक रखे गये हैं. मदनपुर प्रखंड के सभी 141 मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जायेगा. रफीगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी उप समाहर्ता औरंगाबाद को बनाया गया है. उनका मोबाइल नंबर 9431818354 पर संपर्क कर मतदान के क्रम में कोई भी असुविधा होने पर शिकायत कर सकते हैं. जिला नियंत्रण कक्ष में भी टोल फ्री नंबर18003456342 पर सूचना देकर मतदान के क्रम में परेशानी का निराकरण किया जायेगा. प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि हर हाल में विधानसभा का चुनाव स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. सभी बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे. उपद्रवी तत्वों को देखते ही कार्रवाई करने का आदेश स्वत: उन्हें प्राप्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें