सभी को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, बोदी बिगहा गांव में गांधी मेहता के खेत में सभी महिलाएं धान की रोपनी कर रही थी, इसी बीच तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए सभी महिलाएं पास में ही स्थिति एक पेड़ के समीप जा कर खड़ी हो गयीं, तभी पास में ही वज्रपात हुई.
वज्रपात की तेज आवाज से सभी रोपनहार बेहोश हो गयी. उधर, नवीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया टोले सुभाष नगर के रहनेवाले सिकंदर यादव की मौत वज्रपात से हो गयी. पता चला है कि वह बधार में पशुओं को चरा रहे थे, उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये.