औरंगाबाद कार्यालय : भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू किये गये सदस्यता अभियान के तहत मदनपुर प्रखंड के खिरीयावां बाजार में स्टॉल लगा कर सैकड़ों लोगों को सदस्यता ग्रहण करायी गयी.
भाजपा का सदस्यता ग्रहण करने वाले वीरेंद्र मेहता, केदार प्रसाद, ललन राम, भुवनेश्वर यादव, रामप्रवेश मेहता सहित आठ सौ लोग थे. प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि औरंगाबाद के रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक लोग सदस्य बने हैं. यहां के युवाओं में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की होड़ मची हुई है. महामंत्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि सदस्य ही पार्टी के बुनियाद होते हैं.
युवा पीढ़ी के ऊपर देश संवारने की एक बड़ी जिम्मेवारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रखंड में 30 हजार लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर मगध प्रमंडल किसान मोरचा के प्रभारी दिग्विजय सिंह, नागेंद्र सिंह, प्रखंड महामंत्री संजय शर्मा, धनंजय सिंह, राजेंद्र सिंह भी उपस्थित थे.