आमस में ट्रक व कार की टक्कर से हुआ हादसा
औरंगाबाद ग्रामीण : गया जिले में जीटी रोड स्थित आमस थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात ट्रक व कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों कार में सवार थे.
पहचान औरंगाबाद जिले के टिल्हा मुहल्ले के रहने वाले संजय शर्मा व नावाडीह निवासी चालक मोहम्मद नेजामुद्दीन उर्फ कल्लू के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, संजय शर्मा औरंगाबाद जिले के महाराजगंज रोड में निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉ अनिल कुमार सिन्हा के कंपाउंडर थे. वह डॉ के परिजनों को कार से रांची पहुंचाने गये थे. यह दुर्घटना रांची से लौटने के दौरान हुई.
कार में ड्राइवर व कंपाउंडर थे. रामपुर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में कंपाउंडर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी व ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भरती कराया गया.
लेकिन, इलाज के दौरान ड्राइवर ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले में आमस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिये.