औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना क्षेत्र के कलेन गांव में संपत्ति विवाद में पुत्र ने पिता की सीने में चाकू गोदकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी. यह घटना रविवार की दोपहर में घटी है. पता चला कि कलेन गांव निवासी 60 वर्षीय मनेश्वर रवानी बधार में किसी काम से गया हुआ था. इसकी सूचना बड़े पुत्र विनोद रवानी को मिली. मौके का फायदा उठाते हुए बड़ा पुत्र बधार में पहुंचा और पिता के सीने में चाकू गोद दी. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी.
घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गये और इसकी सूचना खुदवां थाना पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही त्वरित मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. वहीं चाकू गोदने वाले आरोपित पुत्र की पत्नी शीला देवी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि, आरोपित पुत्र फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष तार बाबू यादव ने बताया कि हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जायेगी. इधर, पता चला है कि पुत्र से विवाद होने के बाद अपनी जमीन को बेटी रिता देवी के नाम रजिस्ट्री कर दिया था और ओबरा प्रखंड के जियादीपुर गांव में मनेश्वर रवानी में फिलहाल रह रहा था. लेकिन, किसी काम से रविवार को अपने गांव गया हुआ था. जहां पुत्र ने उसकी हत्या कर दी.