27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमझरशरीफ में नल-जल योजना में गड़बड़ी उजागर

हसपुरा : प्रखंड के अमझर शरीफ पंचायत में नलजल योजना में गड़बड़ी उजागर हुई है. इस मामले में वार्ड प्रबंधन व क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव व एजेंसी पर प्राथिमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक बीडीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीएम ने प्रखंड के अमझर शरीफ पंचायत के वार्ड संख्या 12 […]

हसपुरा : प्रखंड के अमझर शरीफ पंचायत में नलजल योजना में गड़बड़ी उजागर हुई है. इस मामले में वार्ड प्रबंधन व क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव व एजेंसी पर प्राथिमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक बीडीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीएम ने प्रखंड के अमझर शरीफ पंचायत के वार्ड संख्या 12 में नल-जल योजना में भारी अनियमितता पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पत्रांक 399 दिनांक 24 मई के माध्यम से दिया था.

इसमें वार्ड अध्यक्ष शबनम खातून, सचिव इमरोज आलम व कार्य एजेंसी दादा इंटरप्राइजेज पचरुखिया को आरोपित बनाया गया है. जांच में खुलासा हुआ कि वार्ड 12 के प्रबंधन समिति के खाते में नलजल के लिए 15 लाख 70 हजार रुपये हस्तानांतरित किया गया था,जिसमें से समिति ने दादा इंटरप्राइजेज के खाते में पांच लाख रुपये सीमेंट क्रय दिखाकर डाल दिया.
जबकि नलजल योजना में इतने रुपये की सीमेंट खरीदने का प्रावधान नहीं है. डीएम के आदेश पर अमझर शरीफ पंचायत के पंचायत सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने हसपुरा थाना में लिखित आवेदन देकर वार्ड शबनम खातून, सचिव इमरोज आलम व दादा इंटरप्राइजेज पर वित्तीय घोटाला की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें