Advertisement
मुखिया का तुगलकी फरमान : पंचायत में प्रेमी को जूते से पीटा, लगाया जुर्माना, वीडियो वायरल, पुलिस आयी हरकत में
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड की बनतारा पंचायत का मामला आरोपित मुखिया व प्रेमी को पीटनेवाले को लिया हिरासत में औरंगाबाद. जिले के गोह प्रखंड की बनतारा पंचायत के मुखिया अख्तियार खान ने भरी पंचायत में प्रेमी को 50 जूते मारने का तुगलकी फरमान सुनाया. साथ ही उस पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया […]
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड की बनतारा पंचायत का मामला
आरोपित मुखिया व प्रेमी को पीटनेवाले को लिया हिरासत में
औरंगाबाद. जिले के गोह प्रखंड की बनतारा पंचायत के मुखिया अख्तियार खान ने भरी पंचायत में प्रेमी को 50 जूते मारने का तुगलकी फरमान सुनाया. साथ ही उस पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया. सबसे बड़ी बात यह रही कि जिस दिन पंचायत लगी, उसी दिन पंचायत के सामने ही प्रेमी पर गिन कर 50 जूते बरसाये गये.
पीटने वालों ने गिनती भी की. मामला तब सामने आया जब पंचायत के दौरान किसी ने वीडियो बनाया और फिर से वायरल कर दिया. इसके बाद दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी ने आरोपित मुखिया को हिरासत में लेने का निर्देश दिया और कुछ ही घंटे में मुखिया अख्तियार खान और प्रेमी को जूते से पिटने वाले आंधी बिगहा गांव के रंजीत कुमार यादव को पुलिस ने पकड़ लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
हालांकि यह घटना विगत 24 मार्च की सुबह की है. पंचायत मुखिया के दरवाजे पर लगी थी. इधर, मुखिया अख्तियार खान ने बताया कि साजिश के तहत वीडियो बना कर उन्हें फंसाया गया है. आंधी बिगहा गांव का ब्रजेश कुमार एक युवती से प्रेम कर बैठा. युवती की शादी तय हो चुकी थी. युवती के प्रेम की भनक उसके होने वाले नये रिश्तेदारों को मिली, तो उन्होंने शादी से साफ इन्कार कर दिया. तब मामला पंचायत में पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement