बेगूसराय : बिहार के बेगूसरायमें बलिया थाना क्षेत्र के प्रखंड मैदान में मंगलवार की दोपहर अाल्टो गाड़ी सीखने के क्रम में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी बलिया में कराया गया. घायलों की पहचान अल्टो चालक कॉ ऑपरेटिव बैंक बलिया व्यापार मंडल शाखा के कैशियर बेगूसराय निवासी 30 वर्षीय पियूष कुमार, बलिया थाना क्षेत्र के पोखडि़या निवासी 32 वर्षीय धर्मवीर कुमार निराला, बलिया बाजार ऊपर टोला निवासी 5 वर्षीय मो शाहिद के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि व्यापार मंडल स्थित कॉपरेटिव बैंक के कैशियर पियूष कुमार द्वारा शाखा के ब्रांच मैनेजर को अल्टो गाड़ी सिखाया जा रहा था. इसी क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के कारण पेड़ से जा टकरायी. जिससे सड़क पर खड़े मोटरसाइकिल चालक धर्मवीर कुमार को अल्टो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे अल्टो एवं मोटरसाइकिल दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बैंक कैशियर पियुष कुमार के सर में फाकी चोटें आई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. साथ ही मोटरसाइकिल चालक धर्मवीर कुमार भी घायल हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा बलिया पीएचसी इलाज के लिये लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बैंक कैशियर पियूष कुमार को बेगूसराय रेफर कर दिया.
वहीं धर्मवीर कुमार निराला एवं मो शाहिद को इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अल्टो एवं मोटरसाइकिल दोनों को कब्जे में लेकर थाना लाये. जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अल्टो एवं मोटरसाइकिल दोनों को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना को लेकर सड़क पर घंटों कोहराम मचा रहा.