औरंगाबाद नगर : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियादे सुनी. जनता दरबार में नरारी कला खूर्द थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से पहुंची ब्यूटी कुमारी ने शिकायत किया कि मेरी शादी अमित कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव से पहुंची उषा देवी ने कहा कि मैं पूरे परिवार औरंगाबाद शहर में रहती हूं.
गांव से कोई मतलब नहीं है,लेकिन मेरे खंडहरनुमा मकान में किसी लोगों ने शराब रख दिया. जब पुलिस ने जब्त किया तो मेरे पति अशोक सिंह के अलावे अन्य लोगों का नाम जोड़ दिया गया है,जबकि मेरे पति शराब का कोई धंधा नहीं करते है और न ही सेवन करते है. एसपी ने एसडीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव से पहुंची अनिता देवी ने शिकायत किया कि ससुर दिनेश पासवान मारपीट कर घर से निकाल दिये है.
मेह गांव से पहुंची रूबी देवी ने शिकायत किया कि पति अखिलेश सिंह मारपीट कर खाना-पीना बंद कर दिये है. जम्होर थाना क्षेत्र के पड़रावा गांव से पहुंची गुड़िया देवी ने शिकायत किया कि सड़क जाम करने के मामले में मेरे पति अरविंद सिंह का नाम एफआइआर में दर्ज हो गया है,जबकि वे बिलकुल निर्दोष है. एसपी ने कहा कि सड़क जाम करने का इजाजत किसी को नहीं है. जो भी लोग किसी बात को लेकर सड़क जाम करेंगे तो एफआइआर दर्ज होगा ही और जेल जाना ही होगा.