19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के खाते में पहुंच जायेगी अनुदान राशि : िजलाधिकारी

अरवल ग्रामीण : जिला कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष व जिला कृषि पदाधिकारी राम बाबू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि सरकार किसानों को अात्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव […]

अरवल ग्रामीण : जिला कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष व जिला कृषि पदाधिकारी राम बाबू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस दौरान अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि सरकार किसानों को अात्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए सरकार द्वारा कृषि उपादान सह यांत्रिकरण मेला का आयोजन कर किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीद करने के लिए स्टॉल लगाकर यंत्रों को किसानों के बीच उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने किसानों को इस मेला का लाभ उठाकर अपने आप को सुदृढ़ करने की बात कही. कृषि यंत्रोें की खरीद पर अनुदान की राशि निर्धारित है. अनुदान की राशि बगैर परेशानी के उनके खाते में आरटीपीएस के माध्यम से चला जायेगा.
किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए आह्वान किया. किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच करा मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड अवश्य लें. ताकि उसके मुताबिक उर्वरकों की
प्रयोग हो सके. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि इस आयोजित दो दिवसीय कृषि
यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला में 20 स्टॉल लगाये गये है. सभी स्टॉलों पर अलग अलग कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराया गया है.
वही इन्होंने कहा कि ट्रैक्टर एवं टेलर पर कृषि अनुदान राशि को समाप्त कर दिया गया है तथा जिले में कृषि यंत्रो को विक्रय करने के लिए 12 डीलरों को पंजीकृत किया गया है. इन्होंने बताया कि सोमवार को मेले में पावर ट्रीलर -04, पैडी थ्रेसर- 09, पम्पसेट – 13 की बिक्री की गयी है. जिसके लिए 5 लाख 61 हजार 300 रूपये की अनुदान राशि क्रेताओं को दिया गया है. इस मौके पर जिला कृषि वैज्ञानिक, सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी, किसान भूषण के अलावे अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें