कलेर : मैनपुरा गांव में गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. मौत की चर्चा पूरे गांव में कई तरीके से की जा रही है. विशेष जानकारी के अनुसार मैनपुरा गांव निवासी विशुद्धानंद पाठक (50 वर्ष) अपने घर में अकेले रहा करते थे. अचानक उनके मकान से दुर्गंध आने लगी.
Advertisement
संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ व्यक्ति की मौत
कलेर : मैनपुरा गांव में गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. मौत की चर्चा पूरे गांव में कई तरीके से की जा रही है. विशेष जानकारी के अनुसार मैनपुरा गांव निवासी विशुद्धानंद पाठक (50 वर्ष) अपने घर में अकेले रहा करते थे. अचानक उनके मकान से दुर्गंध आने लगी. […]
पहले तो गांव वालों ने समझा कि मकान के अगल-बगल में छोटे पशु, पक्षी या जानवर मरे हुए होंगे, जिसकी दुर्गंध आ रही है. इसके बाद लोगों ने मकान के चारों और बारीकी से देखा तो कहीं किसी तरह का कोई मवेशी मरा हुआ नहीं पाया गया.
अब दुर्गंध और भी बढ़ती ही जा रही थी, तब ग्रामीणों को संदेह हुआ कि मकान के अंदर से दुर्गंध आ रही है. इसके बाद इन लोगों ने किवाड़ को पीटना शुरू किया. किवाड़ पीटते -पीटते काफी समय हो गया, फिर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. लोगों का संदेह बढ़ने लगा. इसके बाद लोगों ने थक-हारकर किवाड़ को तोड़ा.
किवाड़ तोड़ने के बाद जब लोगों ने मकान में प्रवेश किया तो सभी के सभी अवाक रह गये, क्योंकि मकान के फर्श पर खून गिरा हुआ था और उक्त अधेड़ मृत पड़े थे, जिनके मुंह से भी खून के धब्बे निकले हुए थे. ग्रामीण इस दृश्य को देखकर कुछ समय के लिए तो सहम से गये लेकिन देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गये.
मौत के बारे में लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. कुछ लोग इसे आत्महत्या का रूप दे रहे हैं, तो कोई इसे षड्यंत्र करके मारने की बात बता रहा है. फिलहाल इसकी सूचना मृतक के पुत्र को दी गयी है, जो झारखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement