आरा. गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में गले में दुपट्टा बांध एक महिला ने खुदकुशी कर ली. घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं शुक्रवार को सड़क हादसे में प्रेमी के मौत होने के बाद उसके द्वारा खुदकुशी करने की बात कही जा रही है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य को एकत्रित किया. जानकारी के अनुसार मृतका गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव वार्ड तीन निवासी कमलेश धानुक की 30 वर्षीय पत्नी रेणु देवी है. इधर, मृतका के भैसुर छोटू प्रसाद ने बताया कि वह सुबह मजदूरी करने गये थे. तभी उनकी पत्नी द्वारा फोन कर सूचना दी गयी कि उनकी भावह ने फांसी लगा ली है. सूचना वह पाकर घर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय थाना भी वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी तरफ मृतका के भैसुर छोटू प्रसाद ने बताया कि उसने फांसी क्यों और कैसे लगायी? यह उन्हें नहीं मालूम. इसके अलावे उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार का कोई आरोप या आशंका भी नहीं जताया है. वहीं गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि घटना के बाद उसके पति को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसी गांव के एक व्यक्ति से उसकी पत्नी का दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर गांव में पंचायती भी की गयी थी. बावजूद इसके उसकी पत्नी बराबर उससे मिलती थी. शुक्रवार की दोपहर सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. जिसके कारण उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्री खुश्बू, लक्ष्मीणा व दो पुत्र आशीष एवं छोटक है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

