आरा.
संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव स्थित 11 नंबर बालू घाट के समीप बालू लदे ट्रक ने मजदूर को रौंद दिया. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव निवासी स्व. फिरंगी यादव उर्फ रामदेव यादव के 45 वर्षीय पुत्र शिवरतन यादव हैं, जो मजदूरी करते थे. उधर घटना के बाद मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण द्वारा कुछ देर हंगामा किया गया.इधर, मृतक के भतीजे उधीर कुमार ने बताया कि वह गुरुवार की दोपहर सारीपुर 11 नंबर बालू घाट पर ट्रक पर बालू लोड कर रहा था. बालू ठीक करने के बाद वह जैसे ही ट्रक से नीचे उतरा, तभी ट्रक चालक पीछे की ओर तेजी में बैक कर दिया, जिससे ट्रक का चक्का उस पर चढ़ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजन एवं स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच चालक को गिरफ्तार कर उक्त ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने अपने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक को तीन पुत्री मटर, गूंगी, नेहा एवं एक पुत्र अमित है. उसकी पत्नी पूनम देवी की मौत एक वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

