आरा.
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटी सासाराम गांव में नदी में डूबे बुजुर्ग का शव दूसरे दिन बरामद हुआ. उनका शव शुक्रवार की सुबह नदी किनारे से बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार मृतक छोटी सासाराम गांव निवासी स्व.मोतीलाल राम के 72 वर्षीय पुत्र शिव नारायण राम हैं, जो एक किसान थे. इधर, मृतक के बेटे हरेराम ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह शौच करने के लिए घर से निकले थे. उसी दौरान वह नदी में गिरकर डूब गये.कुछ घंटे तक घर वापस नहीं लौटे, तो परिजन खोजबीन करने निकले और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद परिजन द्वारा गुरुवार को उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. शुक्रवार की सुबह जब गांव का एक व्यक्ति नदी की तरफ गया, तो उनके शव को देखा. इसके बाद उसने इसकी सूचना उनके परिजन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी राज केसरी देवी, तीन पुत्री माया कुमारी, लीला कुमारी, ममता कुमारी एवं में पुत्र हरेराम है. उनकी पत्नी राज केसरी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

