22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस जमादार ने बालक के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, गिरफ्तार

आक्रोशित ग्रामीणों ने आयर थाना का घेराव कर किया प्रदर्शन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित जमादार प्रभुनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है

आरा.

जिले के आयर थाना क्षेत्र के एक गांव में केस का चार्ज देने आये पुलिस जमादार ने गांव के ही 12 वर्षीय किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. घटना की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की भांति फैल गयी. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा.

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित पुलिस जमादार को तत्काल गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह आयर थाना का घेराव कर दिया. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक ग्रामीण थाने का घेराव कर प्रदर्शन करते रहें. वहीं, पुलिस ने आरोपित जमादार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पीड़ित 12 वर्षीय किशोर आयर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी है. वह आठवीं कक्षा का छात्र है. जबकि गिरफ्तार पुलिस जमादार सारण (छपरा) जिला निवासी प्रभुनाथ सिंह है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम आरोपित पुलिस जमादार प्रभुनाथ सिंह द्वारा उसे खैनी लाने के बहाने थाना परिसर में स्थित डेरा में बुलाया गया. इसके बाद उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया. जब पीड़ित किशोर अपने घर पहुंचा, तो उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. घटना की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित पुलिस जमादार को तत्काल गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह आयर थाना का घेराव कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा करीब ढाई घंटे तक थाने का घेराव किया गया. इधर, पीड़ित के दादा ने बताया कि बुधवार की शाम आयर थाना के जमादार प्रभुनाथ सिंह ने खैनी लाने के बहाने उसे बुलाया और अपने डेरा में बुलाकर कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. जब बालक वहां से घर लौटा, तो उसने सारी बात अपने परिवार वालों को बतायी. जिसके बाद परिजन द्वारा आयर थाना में आरोपित जमादार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित जमादार प्रभुनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस द्वारा पीड़ित बालक का आरा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. इसके बाद पुलिस पीड़ित का कोर्ट में 164 का बयान करवाययेगी. वहीं जगदीशपुर एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक 10 वर्षीय बालक जो अनुसूचित जाति का सदस्य हैं. उनके परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है कि आयर थाना में पदस्थापित पुलिस जमादार प्रभुनाथ सिंह द्वारा बालक के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया गया है. यह घटना बुधवार की रात्रि आठ बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इस संबंध में पाॅक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपी जमादार प्रभुनाथ सिंह को डिटेन कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस पीड़ित बालक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. इसके पश्चात पुलिस द्वारा इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित जमादार का पहले आयर थाना में ही कार्यरत था एवं कुछ दिन पूर्व उसका ट्रांसफर रोहतास जिला में हो गया था. वह केस का चार्ज देने के लिए बुधवार को वापस आयर थाना आया हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel