18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीकेएसयू में 28 को अर्थशास्त्रियों का होगा व्याख्यान शृंखला

देश के तीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री देंगे व्याख्यान

आरा.

स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में पीएचडी के लिए पार्ट -2022 के आधार पर कोर्स वर्क कर रहे उम्मीदवारों एवं वरीय पार्ट -2021 बैच के छात्र-छात्राओं को शोध प्रवृद्धि के नवीनतम आयामों से अवगत कराने के लिए क्लास रूम में लगे इनरैक्टिव पैनल के द्वारा देश के तीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज) के लब्ध प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों के द्वारा व्याख्यान शृंखला का आयोजन किया जा रहा है, जिससे शोधार्थी अर्थशास्त्र विषय में शोध प्रवृद्धि की नवीनतम तकनीकों से अवगत होंगे. इस व्याख्यान शृंखला में शोध प्रवृद्धि पर विशेष व्याख्यान देने के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मृत्युंजय मिश्रा, प्रो राकेश रमन, प्रो एनके मिश्रा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के प्रो मोहम्मद तारिक, प्रो निशार अहमद खान, डॉ जुलकरनैन एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयाग राज के प्रो मनमोहन कृष्ण, इमेरिटस प्रोफेसर एवं प्रो पीके घोष एवं प्रांत के पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय, पटना की प्रो रश्मि अखौरी, बीआरए विश्वविद्यालय, बिहार के प्रो आलोक नारायण एवं प्रो जफर अहमद खान एवं पटना विश्वविद्यालय, पटना के डॉ अविरल पांडे जैसे विशेषज्ञों ने सहमति प्रदान की है. व्याख्यान शृंखला की शुरुआत 28 अप्रैल को 12 बजे से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रो राकेश रमन के व्याख्यान से होगी. इस व्याख्यान शृंखला के संयोजक विभाग के प्रो नीरज कुमार वर्मा हैं एवं विभाग के ही प्रो अनवर इमाम, डॉ शशि भूषण राय एवं डॉ यादवेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसकी जानकारी प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel